रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। शहरी क्षेत्र के नगर निगम वार्ड संख्या-10 कोकर स्थित हनुमान नगर में रहने वाली पांच हजार की आबादी पिछले 25 वर्षों से इलाके में नाली नहीं होने की वजह से परेशान है। सड़क पर ही घरों का गंदा पानी बहाया जा रहा है। मुहल्ले में रहने वाले स्थानीय निवासियों ने हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में कहा कि मुहल्ले वालों को नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलती है। इस वजह से इलाके में रहने वाले स्थानीय लोग पूर्ण रूप से टैक्स देने बावजूद मूलभूत सुविधाओं से पिछले कई वर्षों से वंचित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नगर निगम नियमित रूप से सभी लोगों से टैक्स लेने का काम करता है तो सुविधाएं क्यों नहीं दी जाती हैं। उनका कहना है कि निगम के पदाधिकारी नियमित रूप से मुहल्लों और कॉलोनियों का...