रांची, फरवरी 26 -- रांची, संवाददाता। राज्य के करीब 62 हजार पारा शिक्षक (सहायक प्राध्यापक) लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करते रहते हैं। इसके बाद भी पारा शिक्षकों की कई मांगें अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष की गई है, पर हम शिक्षक हैं, इसलिए हमारी सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष करने पर सरकार को विचार करना चाहिए। पारा शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद या किसी साथी की मौत होने पर 20 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार की आगे की जिंदगी का गुजारा हो सके। वहीं, पारा शिक्षकों ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की तर्ज पर सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की है। पारा शि...