रांची, अप्रैल 23 -- रांची, संवाददाता। हन्दिुस्तान के ह्यबोले रांचीह्ण कार्यक्रम में धुर्वा के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज की स्थिति दयनीय है। नालियों और सीवरों में गंदगी जमा हो रही है, जिससे जलभराव, बदबू और बीमारियां बढ़ रही हैं। सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, बदबू से लोग परेशान हैं। लोगों ने कहा कि सीवरेज की समस्या काफी गंभीर है। यह लंबे समय से चली आ रही है, और आज चुनौती सी बन गई है। यह क्षेत्र, जिसमें पांच हजार से अधिक घर शामिल हैं, एक अप्रभावी और उपेक्षित सीवरेज प्रणाली के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) जो कभी इस क्षेत्र की जीवनरेखा थी, अब सीवरेज की नियमित सफाई और रखरखाव की अपनी जम्मिेदारी से मुंह मोड़ती दिख रही है। ...