रांची, अगस्त 13 -- रांची, संवाददाता। शहर के बीचों बीच स्थित मोरहाबादी के वार्ड नंबर 3 स्थित बलिहारी रोड में कल्याण विभाग के झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त व विकास निगम के कार्यालय से पिछले दो वर्षों से सीवरेज वाटर खुलेआम सड़कों पर बहा दिया जाता है। इस वजह से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है। मंगलवार को बलिहार रोड में रहने वाले स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम के माध्यम से इलाके में होने वाली परेशानियों के बारे में बताया कि सीवरेज वाटर से आने वाली बदबू से पूरा इलाका परेशान है। महिलाओं का कहना है कि कई बार तेज बारिश में पूरा इलाका बारिश के पानी से लबालब भर जाता है। इस दौरान सड़क का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। गंदे पानी में आने-जाने की वजह से कई लोगों को त्वाचा से संबंधित समस्या हो रही है। लोगों ने बताया कि...