रांची, जून 2 -- रांची, संवाददाता। कोकर के भाभा नगर में लगभग पांच सौ की आबादी रहती है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम को टैक्स भी नियमित रूप से देते हैं, लेकिन इस इलाके में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सबसे बड़ी परेशानी सड़कों को लेकर है। सड़क लोगों की सुविधा के लिए बनाई जाती है, लेकिन इस इलाके में सड़क तो है ही नहीं। कच्ची सड़क भी बरसात के दिनों में लबालब कीचड़ और नालियों के गंदे पानी से भर जाता है। यह सड़क लोगों के आने-जाने तक के लायक नहीं रहती है। मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर कई बार नगर निगम व वार्ड पार्षद के भी आवेदन के द्वारा शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अबतक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लो...