रांची, मार्च 3 -- रांची, संवाददाता। झारखंड में 90 लाख से अधिक आबादी वैश्य समाज के लोगों की है। वहीं, रांची में 10 लाख से अधिक लोग वैश्य समाज से आते हैं। राज्य से लोकसभा और राज्यसभा में पांच सांसद इसी समाज से आते हैं। फिर भी वे बुनियादी सुविधाओं के आभाव में हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि उनकी मांग है कि 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। वैश्य समाज के विकास के लिए आयोग का गठन किया जाए और जाति आधारित जनगणना कराई जाए। शेष बची वैश्य उप जातियों को पुन: राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के ज्यादातर लोग व्यवसाय से जुड़े हैं। लूट, रंगदारी और छिनतई जैसी घटनाओं से उनके रोजगार पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सख्ती से इस पर रोक लगाए, तभी व्यवसाय में वृद्धि होगी और विकास क...