रांची, मई 1 -- रांची, संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एक ऐसी योजना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और मजदूरों को रोजगार प्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रोजगार की स्थिति को बेहतर बनाना और श्रमिकों को उनके कार्य के बदले उचित मजदूरी देना है। इस योजना का उद्देश्य साफ और स्पष्ट है, लेकिन इसके तहत काम करने वाले श्रमिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपके अपने अखबार 'हन्दिुस्तान' ने बुधवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर रांची जिले के मनरेगा श्रमिकों से बात की तो उन्होंने खुलकर अपनी परेशानियां बताईं। इसमें प्रमुख समस्याओं में काम की कमी निकलकर आई। श्रमिकों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में काम की परियोजनाओं की कमी या फिर योजनाओं का सही तरीके से लागू नहीं होने के कारण कई...