रांची, जून 7 -- रांची, संवाददाता। हरमू रोड स्थित आनंद नगर में करीब 1200 से अधिक की आबादी निवास कर रही है। मोहल्ले में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को नियमित रूप से टैक्स देने के बाद भी लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में मोहल्ले के लोगों ने अपनी-अपनी परेशानियां और समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी परेशानी सड़क की है। सड़क बनी हुई है, लेकिन इन सड़कों की स्थिति बुहत जर्जर हो चुकी है। सभी सड़कें उबड़-खाबड़ हो चुकी हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। बारिश के दिनों में सड़कों पर इधर-उधर गड्ढे और टूटी सड़क होने के कारण पूरे इलाके में जलजमाव जैसी स्थिति रहती है। लोगों ने बताया कि पूरा इलाका बरसात के दिनों में लबालब नालियों और खटाल...