नई दिल्ली, जून 24 -- रांची, संवाददाता। डिस्टिलरी पुल स्थित चूना भट्ठा रोड नंबर-एक के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले रांची अभियान में अपनी परेशानियों को साझा किया और कहा कि वर्तमान में उनकी सबसे बड़ी परेशानी सड़क की है। मोहल्ले की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। पक्की सड़क है ही नहीं। इसके कारण लोगों को यहां आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं नालियों का हाल भी बदतर है। थोड़ी ही देर की बारिश में पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है। कच्ची सड़क पर लोग अपने घरों से टूटे-फूटे पत्थरों को लाकर भर देते हैं। सड़क भी इन्हीं पत्थरों के कारण ऊबड़-खाबड़ हो गई है। लोगों के आवगमन में भी काफी असुविधा हो रही है। वाहन चालकों को इन सड़कों से होकर गुजरने में भी काफी समस्या होती है। लोगों के मन ...