रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से कोकर रोड स्थित हनुमान नगर में बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग पांच हजार से अधिक की आबादी यहां रहती है, लेकिन इलाके में आज तक नाली का निर्माण नहीं किया गया है। मुहल्ले के लोगों ने नगर निगम को सैकड़ों बार लिखित आवेदन दिए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में रहने वाले लोग नियमित रूप से टैक्स देते हैं, लेकिन आजतक कचरा का उठाव नहीं किया गया है। बिजली के खंभे लोगों के घरों से सटे हुए हैं, जिस कारण करंट का खतरा बना हुआ है। कहा कि यहां पानी की सप्लाई के लिए व्यवस्था की गई है। लेकिन, आज तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गई है। 25 वर्षों से इलाके में नाली नहीं शहरी क्षेत्र के नगर निगम वार्ड संख्या-10 कोकर स्थित हनुमान नगर में रहने वाली पांच हजार की आबादी पिछले 2...