रांची, सितम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन ने हिन्दुस्तान के बोले रांची में बैंककर्मियों के हितों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि बैंकिंग क्षेत्र के विकास और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए कर्मचारियों की भूमिका केंद्रीय है, इसलिए उनकी उचित मांगों का सम्मान होना आवश्यक है। उन्होंने सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग सेवा करने की मांग की। सभी स्तरों पर पर्याप्त भर्तियां और ग्रेच्युटी सीमा में वृद्धि जैसे मुद्दे को सामने रखे। कहा कि मानव बल की कमी से ग्राहक सेवा प्रभावित होती है और कर्मियों पर असर पड़ता है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआईएसए) ने एक बार फिर बैंकिंग उद्योग से जुड़े दस प्रमुख मुद्दों पर चिंता जताई है। यूनियन क...