रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। शहर की आर्थिक रीढ़ माने जाने वाले अपर बाजार स्थित महावीर चौक की स्थिति आज नगर निगम की उपेक्षा का आईना पेश कर रही है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में शुक्रवार को शामिल हुए यहां के व्यापारियों और खरीदारी करने आने वाले लोगों ने बताया कि करोड़ों रुपये का दैनिक कारोबार संभालने वाले इस प्रतिष्ठित व्यापारिक केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। कई जगह सड़कें पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो चुकी हैं और गहरे गड्ढों में तब्दील हैं। लोहे के पुराने बिजली के पोल अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं और कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। विडंबना यह है कि इतने बड़े वाणिज्यिक क्षेत्र में निगम ने एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया है। साथ ही, नालियों की सफाई न होने के कारण जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त ह...