रांची, जुलाई 7 -- रांची, संवाददाता। राज्यभर के ग्रामीण विकास विभाग में जेएसएलपीएस डाटा इंट्री ऑपरेटर में कुल 384 और रांची में 28 कर्मचारी कार्य करते हैं। इन कर्मियों का कहना है कि हमारा कार्य मुख्य रूप से सरकारी कार्यालयों में जेएसएलपीएस से जुड़ी सभी जानकारियों को एकत्र करना और अन्य प्रकार के सभी डाटा को तकनीक रूप से जोड़कर रखना होता है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें समान कार्य के बदले समान वेतनमान और एल-7 से जोड़ा जाए। उनकी सेवा को स्थाई किया जाए। महिला कर्मियों का कहना है कि उन्हें मातृत्व और विशेष अवकाश का लाभ मिले। झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) डाटा इंट्री ऑपरेटर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आते हैं। जेएसएलपीएस का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार से जोड़ना है। जेएसएलपीएस के साथ जुड़ने वाले सभी लोगों के बारे में ...