रांची, सितम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से अपर बाजार स्थित ज्योति संगम दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बोले रांची कार्यक्रम हुआ। समिति ने सदस्यों ने पूजा स्थल से जलजमाव दूर करने की मांग की। कहा कि सफाई कराई जाए। पूजा में कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो। सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन अभी से ही दुरुस्त किए जाएं। सदस्यों ने कहा कि यह पूजा अपर बाजार स्थित मारवाड़ी 2 हाई स्कूल परिसर में होती रही है, लेकिन निर्माण कार्य के चलते इस बार बालकृष्णा स्कूल परिसर में पंडाल बनाया जा रहा है। स्थल उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन सकारात्मक रवैया दिखाया था। ज्योति संगम दुर्गा पूजा समिति इस बार नए परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण करा रही है। पिछले कई दशकों से समिति की पूजा मारवाड़ी 2 हाई स्कूल में आयोजित होती आई थी, लेकिन वहां निर्माण कार्...