रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम के वार्ड-3 में स्थित सिंदवार टोली की करीब दस हजार की आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हिन्दुस्तान के 'बोले रांची' कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने जल, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता और सार्वजनिक ढांचों की बदहाली की गंभीर समस्याएं सामने रखीं। नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में तालाब पर निर्भर जलापूर्ति, जर्जर सामुदायिक भवन, धंसने की कगार पर खड़ी रात्रि पाठशाला और खराब मॉड्यूलर शौचालय यहां की बदहाल जमीनी हकीकत बयां करते हैं। निचले इलाके में होने के कारण हर बारिश में घरों में पानी घुस जाता है, वहीं जर्जर अप्रोच सड़कों से आवाजाही भी लगातार बाधित हो रही है। आज भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 3 के अंतर्गत आने वाला सिंदवार टोली आज भी बुनियादी सुवि...