रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से गुरुवार को तेली समाज के राज्य भर से आए प्रतिनिधियों के साथ बोले रांची कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने कहा कि झारखंड में तेली समाज की कुल आबादी लगभग 52 लाख से अधिक है। लेकिन, राजनीति में प्रतिनिधित्व नहीं है। राज्य को गठित हुए 25 वर्ष में भी तेलघानी बोर्ड का गठन नहीं किया गया है। अन्य राज्यों में तेली समाज को विकास के साथ जोड़ने के लिए तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि तेलघानी बोर्ड के गठन से समाज के पारंपरिक स्वरोजगार के धरोहर संरक्षित होंगे। खाद्य तेलों से जुड़े कई प्रकार के उद्योग स्थापित होंगे। युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा। महिलाएं भी स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनेंगी। स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही झारखंड में तेली समाज की...