रांची, नवम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। रांची शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत कोकर, भाभा नगर, रोड नंबर-10 में रहने वाले लोग पिछले कई वर्षों से नगर निगम की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। 'हिन्दुस्तान' के 'बोले रांची' कार्यक्रम में गुरुवार को स्थानीय लोग शामिल हुए। इलाके की विभिन्न परेशानियों को रखा। निवासियों का कहना है कि मुहल्ले में अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, न ही नाली का निर्माण हुआ है। बरसात के दिनों में स्थिति दयनीय हो जाती है। बारिश का पानी भरने से सड़क कीचड़ के दलदल में बदल जाती है, पैदल चलना दूभर हो जाता है। साथ ही कहा कि साफ-सफाई न होने की वजह से चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है। गंदे पानी के जलजमाव से इलाके में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने न...