रांची, नवम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से निवारणपुर में बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुए। उन्होंने इलाके की समस्याएं रखीं। कहा कि मंदिर को राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने वाली थी। इससे इस क्षेत्र का तेजी से विकास होता। लेकिन, फिलहाल अभी कोई पहल जमीन पर नहीं दिख रही है। उनका कहना है कि तपोवन मंदिर स्थित निवारपुर इलाके की सड़क की हालत बेहद ही जर्जर हो चुकी है। सड़क लोगों के लिए जानलेवा बन चुकी है। एक हाई मास्ट लाइट लगी थी, जो अब बंद पड़ी है। वहीं, बिजली के पोल पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़ी है। इस कारण शाम होते ही इलाके में अंधेरा छा जाता है। इससे महिलाओं के साथ चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं। क्षेत्र में कभी-भी पुलिस की ओर से गश्ती नहीं की जाती है। सभी पे...