रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से वार्ड नंबर-4 में रविवार को बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। कहा कि इलाके में एक लाख की आबादी रहती है, लेकिन निगम की ओर से किसी प्रकार की कोई व्यवस्था यहां मुहैया नहीं कराई गई है। वार्ड में स्थित विभिन्न मुहल्लों में न सड़क, न नाली, न स्ट्रीट लाइट और न बिजली के पोल लगे हुए हैं। इस वजह से यहां हर तरह की समस्याएं बरकरार हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी समस्याओं को जानने के लिए कभी भी क्षेत्र भ्रमण नहीं करते हैं, इसलिए भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। एक लाख से अधिक की आबादी नगर निगम वार्ड संख्या 4 बड़गाई इलाके में करीब एक लाख से अधिक की आबादी निवास करती है, लेकिन इलाके में किसी प्रकार की कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं...