रांची, सितम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। वार्ड संख्या चार में तितरटोली इलाका लंबे समय से फैली अव्यवस्था पर आंसू बहा रहा है। अप्रोच सड़कों के साथ अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति काफी खराब है। यहां रहने वाले लोग बरियातू मुख्य सड़क और मोरहाबादी से तितरटोली आने वाले मार्ग पर कदम-कदम पर बने गड्ढों में चलकर रोजमर्रा के कार्य निपटा रहे हैं। लगभग 10 हजार की आबादी वाला यह क्षेत्र पिछले एक साल से अपनी खूबसूरत तस्वीर देखने को उत्सुक है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें भी एक बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाए। वार्ड संख्या चार में हरिहर सिंह रोड के तितरटोली में रहने वाले लोग यहां की बदहाली की तस्वीर देखकर 'आंसू बहाने को मजबूर हैं। इलाके के जिस भी मार्ग में किसी के कदम पड़ेंगे तो यहां की अव्यवस्था और जिम्...