रांची, मार्च 14 -- रांची, संवाददाता। हरमू के विद्यानगर (वार्ड-34) इलाके में पांच हजार से अधिक की आबादी रहती है। यहां करम चौक, विकास नगर सहित आसपास के इलाकों में पानी और स्वच्छता सबसे बड़ी समस्या है। नगर निगम के अनुसार यह इलाका ड्राई जोन की श्रेणी में आता है। लेकिन, पेयजल की समस्या दूर करने के लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लोग गर्मी से पूर्व होली से ही पानी को लेकर परेशान रहते हैं। मार्च शुरू होते ही घरों में बोरिंग के सूख जाने की समस्या आम है, तो कई घरों में बोरिंग से कम पानी परेशानी बढ़ा देता है। सार्वजनिक बोरिंग पर लोग कहते हैं कि तीन में से एक फेल हो चुकी है, जबकि एक पर अवैध कब्जा है। पानी के अलावा इलाके में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। लोगों का कहना है कि निगम का उनके क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं है। कचरा उठाव से लेकर, सड़क और स्ट...