रांची, अगस्त 10 -- रांची, संवाददाता। बरियातू स्थित पंचवटीपुरम इलाके में न चलने लायक सड़क है, न गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था। स्ट्रीट लाइट की कमी, कचरा प्रबंधन का अभाव, पेयजल संकट और उससे भी बड़ी समस्या असामाजिक तत्वों का बढ़ता आतंक लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है। यहां रहने वाली करीब 10 हजार की आबादी दौड़ती-भागती रांची में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की लगातार शिकायत कर रही है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार उन्हें तरजीह नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें चलने लायक सड़क कब मिलेगी, क्योंकि अब उनका सब्र अब टूट रहा है। राजधानी रांची के प्रमुख आवासीय कॉलोनियों में शुमार बरियातू इलाके का पंचवटीपुरम बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से नारकीय हो चुका है। हालात ऐसे हैं कि यहां रहने वाले करीब 10 हजार लोग हर दिन किसी न किसी मुसीबत से प...