रांची, अक्टूबर 23 -- रांची, संवाददाता। डोरंडा का बटन तालाब हर वर्ष महापर्व छठ के दौरान शहर के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के लिए सूर्य को अर्घ्य देने का एक महत्वपूर्ण और आस्था का केंद्र बनता है। हालांकि, इस वर्ष लगातार हुई बारिश ने यहां की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। तालाब के किनारे बनी सीढ़ियों का बांध टूटने से एक बड़ा गड्ढा बन गया है, और सबसे चिंताजनक बात यह है कि नगर निगम और प्रशासन की ओर से इस खतरे वाले स्थान पर कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है। आस्था के महापर्व छठ में अब कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो व्रती से लेकर बच्चे और बुजुर्ग तक परेशान होंगे। हिन्दुस्तान का 'बोले रांची कार्यक्रम तालाब की व्यवस्था और पूजा आयोजन को लेकर हुआ। इसमें शामिल लोगों ने जल्द से जल्द व्यवस्था ठीक करने की मांग की...