रांची, अगस्त 8 -- रांची, संवाददाता। मेन रोड के सेंट्रल स्ट्रीट में हिन्दुस्तान की ओर से बोले रांची कार्यक्रम हुआ। स्थानीय लोगों ने मुहल्ले की समस्याएं सुनाईं। कहा कि राजधानी बनने को 25 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक यहां सप्लाई वाटर की पाइपलाइन नहीं बिछी। गर्मी के दिनों में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है। कहा कि सड़के कई वर्ष से जर्जर हैं। यह सड़क हरमू, अरगोड़ा और पीपी कंपाउंड जैसी मुख्य सड़कों को भी जोड़ती है। इस वजह हजारों वाहनों का आवगमन भी इसी रास्ते से होता है। लोगों ने निगम प्रशासक से समस्याओं के समाधान की अपील की। शहर के बीचों बीच स्थित सेंट्रल स्ट्रीट मेन रोड में लगभग हजारों व्यापारी कारोबार करते हैं। इलाके में पांच हजार से अधिक की आबादी रहती है। क्षेत्र के कारोबारियों और स्थानीय निवासियों ने हिन्दुस्तान के बोले रां...