रांची, अगस्त 14 -- रांची, संवाददाता। वार्ड नंबर दो स्थित मिसिरगोंदा पोखर कोचा में रहने वाले लोगों ने बुधवार को हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलतीं। 20 वर्ष से मुहल्ले की सड़कें नहीं बनीं। आज भी कच्ची सड़क है। ऊपर से ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण खुलेआम सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। इससे रास्ता कीचड़ भरा हो जाता है। कचरे का उठाव नहीं होने से पसरा है। निगम जल्द मुहल्ले में सुविधाएं उपलब्ध कराए। शहर के वार्ड नंबर दो कांके रोड स्थित मिसिर गोंदा पोखर कोचा क्षेत्र में कहीं पर भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। बुधवार को मुहल्ले में रहने वाले स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्...