रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। नगर निकाय के वार्ड संख्या दस स्थित भाभा नगर रोड नंबर-5ए में रहने वाली छह हजार से अधिक की आबादी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित बोले रांची कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। उनका कहना है कि इलाके में रहते हुए 20 वर्ष बीत चुके हैं, न पक्की सड़क, न पानी और न बिजली के पोल। नल भी नहीं लगे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नगर निगम में भी आवेदन के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों ने सड़क जल्द बनाने की मांग की है। भाभा नगर रोड नंबर 5 ए के लोगों का कहना है कि काफी समय से यहां रह रहे हैं। लेकिन, नगर निगम के पदाधिकारी सुविधाएं बहाल करने में आनाकानी करते हैं। आम नागरिक होल्डिंग टैक्स देते हैं तो निगम को सुविधाएं देने में क्य...