रांची, जुलाई 11 -- खूंटी, संवाददाता। मुरहू स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम (अंगराबाड़ी) सावन में आस्था का बड़ा केंद्र बन जाता है। यहां राज्य भर से कांवरिए जलाभिषेक के लिए आते हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में भक्तों ने कहा कि धाम जाने के लिए रास्ते का पुल टूट चुका है। प्रशासन बाबा के भक्तों के लिए जल्द बनवा दे। तत्काल एक डायवर्सन बन जाए तो बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सावन में यहां की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे। लाइट, सफाई, शौचालय और सुरक्षा की बड़ी कमी है, जिसे तत्काल व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। महिला वॉलेंटियर की तैनाती की जाए। एक मिनी बाबाधाम मुरहू प्रखंड स्थित अंगराबाड़ी का बाबा आम्रेश्वर धाम सावन के महीने में एक मिनी बाबाधाम का रूप ले लेता है। भगवान शिव के प्राकृतिक शिवलिंग की उपस्थिति और धार्मिक मान्यताओं के कारण यहां ...