रांची, मई 16 -- खलारी, प्रतिनिधि। विभिन्न इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों की परेशानियां अनेक हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि मजदूरों को बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई), सामाजिक सुरक्षा योजना, मातृत्व लाभ, जीवन बीमा और न्यूनतम वेतन का लाभ तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है। कोयला उद्योग में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर तैयारियां तेज हैं। 9 जुलाई को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल घोषित की गई है। इसको लेकर खासतौर पर कोयला उद्योग में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रहीं हैं। खलारी में...