रांची, जुलाई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। सावन माह की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन पिस्का मोड़ स्थित ऐतिहासिक बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर की स्थिति बदहाल है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने कहा कि भक्तों की भीड़ और आस्था का माहौल होना चाहिए। लेकिन, मंदिर परिसर में अव्यवस्था है। मंदिर समिति वर्षों से निष्क्रिय है, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं। भव्य मंदिर परिसर अब वाहन पार्किंग और कबाड़घर बन गया है। मंदिर के पास 41 कट्ठा जमीन है, जिसका समुचित उपयोग हो। यहां न मुख्य द्वार और न चहारदीवारी है, जिससे परिसर असुरक्षित है। पिस्का मोड़ स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व काफी अधिक है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने कहा कि सावन माह...