रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। लालपुर पीस रोड में 15 सौ से अधिक की आबादी रहती है, लेकिन आज भी स्थानीय लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इलाके में रोड पर बिजली के खंभे हादसे का कारण बनते हैं। इनके कारण कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, कई खंभे टेढ़े हो चुके हैं। वहीं, पोल पर लगे हाईवोल्ट बिजली के तार कई जगह झूलते रहते हैं, इससे स्थानीय लोगों के मन में अक्सर करंट लगने का भय रहता है। 'हिन्दुस्तान के 'बोले रांची कार्यक्रम के माध्यम से इन तारों पर जाली और गार्ड वायर के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने की मांग लोगों ने की है। राजधानी के पीस रोड की स्थिति सुदूर ग्रामीण इलाके से भी खराब है। बिजली के पोल से झूलते हुए तार लोगों के लिए जानलेवा बन चुके हैं। 'हिन्दुस्तान के 'बोले रांची कार्यक्रम में शुक्रवार को स्थानीय निवासियों का कहना था कि इलाके की...