रांची, जनवरी 10 -- रांची, संवाददाता। वार्ड संख्या-37 में हिन्दुस्तान की ओर से बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। लोगों ने कहा कि यहां का बड़ा इलाका आज भी पानी के लिए तरस रहा है। गर्मी के दिनों में दो से तीन किमी दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। अभी जलस्तर बने रहने से इसकी दूरी कम हुई है। लेकिन, सुबह उठते ही पानी की जुगाड़ में लोग लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में आज भी बांस के सहारे बिजली पहुंची है। यहां स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। पूरे इलाके में नशेड़ियों का अड्डा रहता है। शाम में अंधेरे में पैदल आने-जाने वालों से लूटपाट और मारपीट करते हैं। इसकी सूचना पुलिस को है, लेकिन न तो पेट्रोलिंग होती है और न ही कार्रवाई। शहरी क्षेत्र के नगर निकाय वार्ड नंबर-37 स्थित जगन्नाथपुर इलाके में...