रांची, जुलाई 4 -- रांची, संवाददाता। बीआईटी-गेतलातू स्थित सुंदरनगर की सड़कों की बदहाली दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। 100 से अधिक घरों वाले इस क्षेत्र में रहने वाले एक हजार से ज्यादा लोग जर्जर पीसीसी और कच्ची सड़क से होकर गुजरने को मजबूर हैं। गुरुवार को हिन्दुस्तान के 'बोले रांची कार्यक्रम में सुंदरनगर के लोग शामिल हुए और अपनी समस्याएं रखीं। कहा, बारिश के मौसम में जलजमाव से आवागमन बाधित हो जाता है। लोगों को कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। फिसलन जानलेवा साबित होती है। बीमारी और इमरजेंसी में भारी संकट में पड़ जाते हैं। बीआईटी गेतलातू क्षेत्र स्थित सुंदरनगर कॉलोनी की सड़कें लंबे समय से बदहाल स्थिति में हैं। करीब 20 साल पहले बसी इस बस्ती में आज भी पक्की सड़क जैसे एक सपना है। यहां लगभग एक हजार से अधिक निवासी हर दिन टूटी-फूटी और कच्ची सड़को...