रांची, मई 19 -- रांची, संवाददाता। रातू रोड स्थित थोक सब्जी मंडी खादगढ़ा में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में कारोबारियों ने कहा कि यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक और व्यापारी आते हैं। पर, यहां न शौचालय और न ही पेयजल की व्यवस्था है। पार्किंग के अभाव में लोग सड़क किनारे वाहन लगाकर सब्जी की खरीदारी करते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति रहती है। मार्केट परिसर में बीते छह माह से सफाई नहीं हुई है। इस कारण यहां जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बदबू के बीच दुकानदार रहने को मजबूर हैं। रातू रोड स्थित थोक सब्जी मंडी खादगढ़ा बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक और व्यापारी आते हैं। यहां जिले से सटे प्रखंडों और दूसरे जिलों से सब्जियों की आवक है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में सब्जी दुक...