रांची, जून 30 -- रांची, संवाददाता। शहरी क्षेत्र के बोड़ेया इलाके की कुम्हार टोली में आज भी लोगों को किसी भी प्रकार की कोई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में आठ हजार से अधिक की आबादी रहती है। लोगों ने बताया कि इलाके में अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सभी सड़कें कच्ची हैं। थोड़ी देर की ही बारिश में चारों ओर जलजमाव हो जाता है। सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। क्षेत्र में कहीं पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है, जिस कारण शाम होते ही पूरे इलाके में अंधेरा पसर जाता है। राजाधानी रांची में स्थित बोड़ेया ग्रामीण क्षेत्र के कुम्हार टोली इलाके में लगभग आठ हजार से अधिक की आबादी रहती है। यह इलाका 25 वर्ष पहले से ही बसा हुआ है, लेकिन आज तक स्थानीय लोगों को किसी भी प्रक...