रांची, फरवरी 21 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफ (एएनएम) और जनरल नर्सिंग मिडवाइफ (जीएनएम) की बहाली करता है। एएनएम और जीएनएम के तौर पर झारखंड में लगभग पांच हजार और रांची में 400 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं। अनुबंध के तौर पर काम करने वाले ये कर्मी लंबे समय से नियमितीकरण और कार्य के अनुरूप मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इनका वेतन काफी कम है। वहीं, कई सरकारी सुविधाओं का लाभ भी इन्हें नहीं मिलता है। चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र नर्सिंग का है। इसमें एएनएम और जीएनएम कर्मी महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इनके अभाव में चिकित्सा व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन असंभव है। एएनएम और जीएनएम कर्मी जिस ममता, त्याग तथा अनन्य सेवा भाव से बीमार रोगियों की देखभाल करती हैं वह प्रणम्य है। हालांकि, आज ये ...