रांची, नवम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। रांची के कोकर, वार्ड नंबर-10 स्थित न्यू रिवर साइड कॉलोनी की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्थानीय निवासियों ने हिन्दुस्तान के 'बोले रांची' कार्यक्रम में बताया कि 25 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इलाके के लोग बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित हैं। यहां न तो पक्की सड़क का निर्माण हुआ है और न ही जल निकासी के लिए नाली की सुविधा उपलब्ध है। नाली के अभाव में सड़कों पर हर समय गंदा पानी बहता रहता है, इससे आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थिति इतनी खराब है कि शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। कहा, समस्या यहीं खत्म नहीं होती। नगर निगम की ओर से कूड़े-कचरे का उठाव भी नियमित रूप से नहीं होता, इससे मोहल्ले में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। सड़कों पर कीचड़-गंदगी...