रांची, अगस्त 7 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से हिंदपीढ़ी स्थित नाला रोड में मानसून में जलप्रलय जैसी त्रासदी रहती है। करीब 10 हजार की आबादी वाला यह क्षेत्र नगर निगम की उपेक्षा और अधूरी योजनाओं का शिकार है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नाली के लिए सड़क का तीन हिस्सा खोदकर छोड़ दिया गया है। एक हिस्से से लोग आना-जाना कर रहे हैं। गड्ढों, गंदगी और घुटने भर पानी से यह मोहल्ला जूझ रहा है। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासक से अपील की है कि मुहल्ले का निरीक्षण कर यहां शुरू हुई योजनाओं को जल्द पूरा कराएं, ताकि लोगों को लाभ मिले। रांची का नाला रोड, जो हिंदपीढ़ी इलाके का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इन दिनों अपनी बदहाल स्थिति में है। करीब 10 हजार की आबादी वाला यह इलाका मानसून में ऐसा विकराल रूप ले लेता है कि लोगों को अपना घर छोड़ने की नौबत आ जाती ...