रांची, जुलाई 31 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2020 में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 'बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गई। योजना का संचालन मनरेगा के तहत होता है, इसमें कई नर्सरी रजिस्टर्ड होते हैं। इन नर्सरी से ही कृषि विभाग पौधों को मंगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बांटता है। पौधों की विभाग द्वारा निर्धारित की गई संख्या के आधार पर ही सप्लाई होती है। हिन्दुस्तान के 'बोले रांची कार्यक्रम में शामिल हुए नर्सरी के व्यापारियों ने बताया कि अबतक उन्हें पिछले पांच वर्षों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। वर्ष 2020 में झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक...