रांची, जुलाई 24 -- रांची, संवाददाता। नगर निकाय के वार्ड नंबर दस स्थित भाभा नगर रोड नंबर आठ में लगभग पांच हजार की आबादी रहती है, जो समस्याओं से जूझ रही है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें निगम से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। निगम के अधिकारियों को लिखित शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हुई। उनका कहना है कि तालाब के पास दीवार नहीं होने से पिछले वर्ष एक बच्चे की मौत हो गई थी। स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण वाहन चालाक तालाब में गिर रहे हैं। गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं, पर निगम तालाब की मरम्मत नहीं करा रहा। नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड नंबर दस कोकर स्थित भाभा नगर रोड नंबर आठ की स्थिति बेहद ही दयनीय है। इलाके में लगभग पांच हजार की आबादी रहती है, लेकिन सुविधा एक भी नहीं है। हिन्दुस्तान के बोले...