रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में बने ट्रांसपोर्ट नगर के अब साल बीतने को हैं, लेकिन शहर के परिवहन व्यवसायी इसकी सुविधाओं से आज भी वंचित हैं। वहीं, शहर की ट्रैफिक को जाममुक्त करने और शहर के सौंदर्यीकरण करने का सपना भी आज तक पूरा नहीं हो पाया। झारखंड गठन से पहले परिवहन व्यवसायी जिस हाल में कारोबार कर रहे थे, आज भी उनके कारोबार के तरीके में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। शहर के बीचों बीच अपर बाजार से लेकर रातू रोड, गाड़ी खाना, हरमू रोड आदि स्थानों पर नो इंट्री के बावजूद बेधड़क बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है। शहर के परिवहन व्यवसायी राजधानी के सुकुरहुटू में बने ट्रांसपोर्ट नगर को मालवाहक वाहनों का पड़ाव स्थल बताते हैं। उनके अनुसार, राज्य सरकार को ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण को लेकर उनकी सलाह सुननी चाहिए थी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इसक...