रांची, अगस्त 1 -- रांची, संवाददाता। हटिया स्थित ओमप्रकाश नगर रोड नंबर 13 में हिन्दुस्तान की ओर से बोले रांची कार्यक्रम हुआ। स्थानीय लोगों ने कहा कि सभी की शिकायत है कि नगर निगम यहां से होल्डिंग टैक्स वसूलता है। लेकिन, जब सड़क बनाने, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि की मांग की जाती है तो पदाधिकारी कहते हैं कि आप नगर निगम क्षेत्र में नहीं हैं। कहा कि सड़कें नाला बन चुकी हैं। लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस क्षेत्र को निगम में स्पष्ट रूप से शामिल किया जाए या आरआरडीए में, जहां से हम सभी काम कराएं। वर्तमान में यह क्षेत्र लापतागंज हो गया है। हटिया क्षेत्र के अंतर्गत ओमप्रकाश नगर रोड नंबर 13 और इससे जुड़ी सड़कों (13ए, 13बी, 13सी, 13डी, 13ई) में रहने वाले करीब 100 परिवारों के 500 से ज्यादा लोग वर्षों से नगर निगम की सुविधाओं का बाट ...