रांची, जुलाई 17 -- रांची, संवाददाता। कांटाटोली चौक स्थित निजामिया कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों के बीच हिन्दुस्तान ने बोले रांची कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं। कहा कि सबसे बड़ी समस्या पाइपलाइन के रिसाव की है। सड़क के अंदर लगी पाइपलाइन टूट गई है। पानी सप्लाई होने पर तेज प्रेशर से मिट्टी कट गई है। अब पानी मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंच रहा है। दुकान के लाखों के फर्नीचर खराब हो रहे हैं। पीलर के पास की मिट्टी कट रही है। शिकायत के बाद चौक के पास मरम्मत के लिए गड्ढा कर छोड़ दिया गया, जिससे जाम लग रहा है। पेयजल विभाग जल्द मरम्मत कराए। कांटाटोली चौक स्थित निजामिया कॉम्प्लेक्स के दुकानदार सप्लाई वाटर की पाइपलाइन से रिसाव से काफी परेशान हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में दुकानदारों ने बताया कि पहले फ्लाईओवर बनने के दौ...