रांची, अगस्त 11 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से खेलगांव कॉलोनी में रविवार को बोले रांची कार्यक्रम हुआ, जिसमें कॉलोनी के लोगों ने समस्याएं बताईं। कहा कि कॉलोनी में 1400 फ्लैट हैं, जिनमें 5000 से अधिक लोग रहते हैं। लेकिन, प्रशासनिक लापरवाही से बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बताया कि 2011 में बनी इस कॉलानी के परिसर में क्लब, मार्केट कॉम्प्लेक्स, चिल्ड्रन पार्क और एसटीपी जैसी सुविधाएं हैं, जो जर्जर हो चुकी हैं या बंद पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइटें, सीसीटीवी और फायर फाइटिंग उपकरण चालू नहीं हैं। सोसाइटी का चुनाव तीन साल से नहीं हुआ है। खेलगांव कॉलोनी के लोग बुनियादी सुविधाओं का दंश झेल रहे हैं। उनका कहना है कि निर्माण कंपनी ने उन्हें जिन सुविधाओं को दिखाकर फ्लैट बेचा था, 14 साल बीत जाने के बाद भी उसे धरातल पर नहीं उतारा गया है। कॉलोनी ...