रांची, अगस्त 31 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब ग्रामीण खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में पहल है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में क्लब से जुड़े युवाओं ने कहा कि पूरे राज्य में 28 हजार से अधिक क्लब गठन का लक्ष्य है। लगभग दो साल में क्लब गठन के लिए 4333 आवेदन विभाग को मिले हैं, जिनमें से 1,905 क्लबों को स्वीकृति मिल चुकी है। योजना के तहत जनवरी 2025 में पहली किस्त के रूप में 25-25 हजार रुपये की अनुदान राशि जारी भी हुई, लेकिन स्पष्ट गाइडलाइन और दूसरी किस्त में देरी से योजनाओं का लाभ जमीन पर उतर नहीं पा रहा है। सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब से जुड़े युवाओं ने अपने सामूहिक प्रयास से पंजीकरण और बैंक पासबुक प्राप्त कर लिया है। राज्य स्तर पर अब तक कुल 4,333 आवेदन विभाग को भेजे गए हैं...