रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से वर्दमान कंपाउंड में बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्थानीय लोगों की बड़ी शिकायत यह है कि नगर निगम अपनी किसी योजना और नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग नहीं करता। कॉलोनी में डेढ़ साल पहले बनी सड़क को पाइपलाइन और केबल के लिए खोदकर छोड़ दिया गया, जिससे पूरी आबादी परेशान है। स्ट्रीट लाइट आधी जलती है तो आधी बंद पड़ी है। बारिश से गड्ढों में जलजमाव है, जिसमें वाहन फंस रहे हैं। बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने अपील की है कि निगम सड़क की सबसे पहले मरम्मत कराए, ताकि राह आसान हो। वर्दमान कंपाउंड लालपुर का पॉश इलाका है, जहां काफी आबादी रहती है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने कहा कि राजधानी में शहर के बीचों-बीच स्थ...