रांची, जुलाई 15 -- रांची, संवाददाता। शहर के बीचोंबीच स्थित शांति नगर कॉलोनी, पड़रा की हालात बेहद खराब है। सोमवार को हिन्दुस्तान के 'बोले रांची कार्यक्रम में यहां के लोग शामिल हुए और अपनी समस्याएं रखीं। कहा कि थोड़ी देर की बारिश में ही पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है। साथ ही इलाके में नियमित रूप से कचरा का उठाव भी नहीं किया जाता है, चारों ओर गंदगी फैली रहती है। स्ट्रीट लाइट न के बराबर लगी हुईं हैं, ये जलती तक नहीं। इलाके में अंधेरा छाया रहता है। लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से जल्द से जल्द पहल की अपील की। पंडरा के वार्ड नंबर 33 स्थित छोटा पुल शांति नगर कॉलोनी के निवासियों ने हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में कहा कि एक हजार लोग एक महीने से बरसात के पानी में डूबे हुए हैं। थोड़ी दे...