रांची, मई 22 -- रांची, संवाददाता। राजधानी में करीब पांच हजार कैब चालक हैं, जो ऐप आधारित कार राइड सेवाओं से जुड़े हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में कैब चालकों ने कहा कि इस सेवा से आम जनता को सहूलियत होती है। लेकिन, चालकों के लिए यह पेशा अब चुनौतियों से भरा होता जा रहा है। कैब चालकों का कहना है कि बीते कुछ सालों में ईंधन के दाम 65 से 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। पर, कंपनियों की अपनी प्रतिस्पर्द्धा में राइडर को मिलने वाली राशि घटती जा रही है। पहले उन्हें एक राइड के लिए प्रति किमी 20-25 रुपये मिलता था। अब यह घटाकर आठ-दस रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा- सबसे अधिक नुकसान निजी वाहनों द्वारा राइड किए जाने से हो रहा है। कई कंपनियों ने राइड लेने के लिए अनिवार्य रिचार्ज की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। इससे उनकी कमाई घटती जा रही है औ...