रांची, नवम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। शहर के नगर निकाय वार्ड संख्या-45 स्थित न्यू अनंतपुर रोड नंबर एक में रहने वाली लगभग तीन हजार से अधिक की आबादी पिछले तीन वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रही है। हिन्दुस्तान के 'बोले रांची' कार्यक्रम में शामिल हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्ले की सड़क की मूल चौड़ाई पंद्रह फीट है, लेकिन अत्यधिक जर्जर होने के कारण यह सिमटकर केवल सात से आठ फीट की रह गई है। इसके अतिरिक्त, फ्लाईओवर के नीचे चल रहे निर्माण कार्य की वजह से यहां से आवागमन करना अत्यंत मुश्किल हो गया है। इस कारण निवासियों को अपने वाहनों से आने-जाने के लिए दूसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माण कंपनी ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं कि...