रांची, नवम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के लघु उद्योग कारोबारियों के बीच हिन्दुस्तान की ओर से बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लघु उद्योग कारोबारियों ने राज्य के अगले 25 वर्षों के विकास को ध्यान में रखते हुए सरकार से ठोस रोडमैप तैयार करने की मांग की है। कारोबारियों का कहना है कि झारखंड प्राकृतिक और मानव संसाधन दोनों से संपन्न है, लेकिन उद्योगों के लिए आवश्यक नीति, आधारभूत संरचना और सुविधा का अभाव अब भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने छोटे उद्योगों के लिए विशेष योजनाएं, जमीन उपलब्धता, सिंगल विंडो सिस्टम को कारगर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में लघु उद्यमियों ने राज्य में औद्योगिक विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उद्यमियों ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों का धनी...