रांची, अप्रैल 13 -- रांची, संवाददाता। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) डिस्ट्रीब्यूटर्स देश की अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जरूरतों की रीढ़ हैं। यह उन उत्पादों को संदर्भित करते हैं जो जल्दी बिकते हैं, जैसे पैकेज्ड फूड, पेय पदार्थ, टॉयलेटरीज, कॉस्मेटिक्स, सफाई के उत्पाद आदि। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में एफएमसीजी वितरक शामिल हुए। बताया कि देश में लगभग 20 लाख डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ 1.5 करोड़ खुदरा व्यवसायी जुड़े हैं। उनका कहना था कि यदि ई-कॉमर्स और मॉर्डन ट्रेड पर नियंत्रण के लिए समय पर नीतियां नहीं बनाई गईं तो इस सेक्टर से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े करीब 15 करोड़ लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। उनकी मांग है कि डिस्ट्रीब्यूटरशिप लाइन बड़ी इंडस्ट्री है, इसलिए इसे उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए। साथ ही कारोबार से जुड़े व्य...